IPL 2020 (Twitter)
12 अगस्त,नई दिल्ली। आईपीएल के 13 वें सीजन का आयोजन यूएई में होना तय हो गया है। दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड ने इस पर अपनी सहमति जता दी है तथा सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर ये आयी है कि आईपीएल की सभी टीमें 20 अगस्त से 23 अगस्त के बीच चार्टेड प्लेन के माध्यम से यूएई के लिए रवाना होंगी।
दिल्ली कैपिटल्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक साथ एक ही चार्टर्ड प्लेन में 23 अगस्त को मुंबई से उड़ान भरेंगे तो वहीं महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि हमारे टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ एक साथ चेन्नई से यूएई के लिए रवाना होंगे। काशी ने कहा कि चेन्नई में सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा तथा यूएई पहुँचने के बाद दो और टेस्ट होंगे।