Travis Head WTC record: वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड। दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक खास रिकॉर्ड के मालिक भी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाए और अपनी टीम को तीन दिन के अंदर 159 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल रहे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वो टिके और 95 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
लेकिन यही नहीं, इस अवॉर्ड के साथ ट्रैविस हेड ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Travis Head is the first player to win 10 WTC POTMs!Australia WIvAUS ravisHead Cricket pic.twitter.com/cpy1VZSkVB
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) June 28, 2025