ट्रैविस हेड फिर बने टीम इंडिया का ‘काल’,डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ बनाया महारिकॉर्ड
India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने 141...
India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने 141 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 140 रन की तूफानी पारी खेली। इस डे-नाइट मुकाबले में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और खास रिकॉर्ड बनाए।
हेड डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ दिया है, वह 111 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड हेड के नाम ही था, उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए डे-नाइट टेस्ट में 112 गेंदों में शतक पूरा किया था।
Trending
इसके अलावा डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हेड दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंन गुलाबी गेंद के मुकाबलों में अपना तीसरा शतक लगाया है। 4 शतक के साथ मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Fastest 100s in DN Tests (balls faced)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 7, 2024
111 T Head v Ind Adelaide 2024
112 T Head v Eng Hobart 2022
125 T Head v WI Adelaide 2022
139 J Root v WI Edgbaston 2017
Most 100s in day-night Tests
4 Marnus Labuschagne
3 Travis Head
2 Asad Shafiq & Dimuth Karunaratne
भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में हेड का यह दूसरा शतक है ।वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद, लाल गेंद और गुलाबी, तीनों गेंदों से शतक जड़ा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हेड ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। पहली पारी में 11 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 89 रन बनाए थे।