Travis Head ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,143 साल में Ashes में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने (Image Source: AFP)
Australia vs England Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में इतिहास रच दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हेड 104.60 की स्ट्राईक रेट से 87 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े।
इस तूफानी पार के दौरान उन्होंने मौजूदा एशेज सीरीज में 500 रन पूरे कर लिए। उनके अब पांच टेस्ट की नौ पारियों में 66 की औसत और 87.13 की स्ट्राईक रेट से 528 रन हो गए हैं। जिसमें 170 रन के टॉप स्कोर के साथ वह दो शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं।