Travis Head hits Stuart Broad for rocket 4, Watch Video (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। हेड के करियर का यह चौथा और इस एशेज सीरीज का दूसरा शतक है। हेड ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए।
हेड ने अपनी पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक करारा शॉट जड़ा। यह शॉट इतना तेज था कि गेंद को बल्ले से लगने के बाद बाउंड्री पार जाने में 4 सेकेंड का समय लगा।
41वें ओवर में ब्रॉड ने ऑउटसाइट ऑफ पर गुड लेंथ गेंद डाली, जिसपर स्क्वायर ड्राइव कर हेड ने करारा चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर आए इस चौके के बाद पांचवीं गेंद पर भी हेड ने एक शानदार चौका जड़ा।
Whatta shot! #Ashes pic.twitter.com/cBObzk7c6F
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2022