Babar Azam को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंचे Travis Head, भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) पाकिस्तानी स्टार बाबर आज़म को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
Travis Head Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार, 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) के पास पाकिस्तानी स्टार बाबर आज़म को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
बाबर को पछाड़ने के लिए बनाने होंगे सिर्फ 11 रन
Trending
ट्रेविस हेड अगर भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में सिर्फ 11 रन बना लेते हैं तो वो बाबर आज़म को पछाड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।
गौरतलब है कि वो WTC में अब तक 43 मैचों की 70 पारियों में से 2750 रन ठोक चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम ने WTC में 32 मैचों की 58 पारियों में 2760 रन ठोके हैं। वो ट्रेविस हेड से सिर्फ 10 रन आगे हैं। ऐसे में गाबा टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड के पास सिर्फ 11 रन बनाकर बाबर को पछाड़ते हुए इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल होने का सुनहरा मौका होगा।
टीम इंडिया के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 1000 टेस्ट रन
ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के खिलाफ आग उगलता है। वो टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के सामने 12 मैचों की 21 इनिंग में 47.75 की औसत से 955 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अगर गाबा टेस्ट के दौरान वो सिर्फ 45 रन और बना लेते हैं तो ऐसा करते हुए वो टीम इंडिया के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर देंगे। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में भारत के सामने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट में 3500 रन पूरे करने का मौका
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ट्रेविस हेड गाबा टेस्ट के दौरान अपने करियर के 3500 टेस्ट रन भी पूरे कर सकते हैं। मौजूदा समय में वो 51 टेस्ट की 85 इनिंग में 3413 रन बना चुके हैं। अगर BGT 2024-25 के तीसरे मैच में वो 87 रन बनाते हैं तो उनका ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा।