Advertisement

CPL 2017: शाहरुख खान की नाइट राइडर्स को पहले मैच में मिली धमाकेदार जीत, ये पाकिस्तानी गेंदबाज बना हीरो

5 अगस्त,नई दिल्ली। ब्रैंडन मैकुलम (58) और कॉलिम मुनरो (66) की तूफानी पारी और शादाब खान की शानदार गेंदबाजी बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2017 के पहले मैच में सेंट लुसिया स्टार्स को 9 विकेट से हरा

Advertisement
Trinidad Knight Riders beat St Lucia Stars by 9 wickets in CPL 2017 opener
Trinidad Knight Riders beat St Lucia Stars by 9 wickets in CPL 2017 opener ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2017 • 11:23 AM

5 अगस्त,नई दिल्ली। ब्रैंडन मैकुलम (58) और कॉलिम मुनरो (66) की तूफानी पारी और शादाब खान की शानदार गेंदबाजी बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2017 के पहले मैच में सेंट लुसिया स्टार्स को 9 विकेट से हरा दिया।  सेंट लुसिया के 132 रन के जवाब में नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2017 • 11:23 AM

पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शादाब खान को 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्लिक कर के देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

ब्रैंडन मैकुलम ने 27 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 58 रन और कॉलिन मुनरो ने 39 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की आतिशी पारी खेली। नाइट राइडर्स को सिर्फ एक झटका सुनील नारायण (0) के रूप में लगा। उन्होंने जेरोम टेलर ने अपना शिकार बनाया है। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लुसिया स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर (26 रन) और काइल मेयर्स (23) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। लुसिया के चार खिलाड़ी को दहाई आकड़ा भी पार नहीं कर सके।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

नाइट राइडर्स के लिए कप्तान ड्वेन ब्रावो और शादाब खान ने दो-दो विकेट और केविन कूपर, ख़री पियरे और रोन्सफोर्ड बीटन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement