कौन हैं विजय कुमार वैशाख? वो नेट बॉलर जिसने अपने डेब्यू में दिल्ली कैपिटल्स की धज्जियां उड़ा दी
विजय कुमार वैशाख ने अपने डेब्यू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर समेत ललित यादव और अक्षर पटेल को आउट करके तीन विकेट झटके थे। उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने शामिल किया था।
विजय कुमार वैशाख (Vyashak Vijay Kumar), एक ऐसा नाम जिसे कल तक शायद कोई नहीं जानता था, लेकिन अब विजय के बारे में सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं। जी हां, विजय कुमार वैशाख वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में सितारों से सजी दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर को तबाह करके रख दिया और डेविड वॉर्नर समेत अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट करके तीन विकेट झटके। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विजय ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और किफायती गेंदबाज़ी की। काफी कम लोग जानते हैं कि विजय का सफलता तक का सफर संघर्ष से गुजरा है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।
ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
Trending
खुशी से पहले गम आता है। अगर आप भी यह मानते हैं तो विजय को जरूर समझेंगे। दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2023 में जहां एक तरह कई खिलाड़ी करोड़पति बने वहीं दूसरी तरफ विजय कुमार को कोई भी खरीदार नहीं मिला। यह गन गेंदबाज़ ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहा। हालांकि सीजन के बीच विजय की किस्मत पलटी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने इंजर्ड बैट्समैन रजत पाटिदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया। यूं तो विजय एक गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्होंने मौके पर चौका मारा है।
इस टीम के खिलाड़ियों को नेट्स में करते थे गेंदबाज़ी
काफी कम लोग यह जानते हैं कि रजत पाटिदार की रिप्लेसमेंट बनकर आरसीबी से जुड़ने वाले विजय कुमार इससे पहले एक नेट गेंदबाज़ थे। दरअसल, विजय आरसीबी के ही नेट गेंदबाज़ थे। उन्हें आरसीबी मैनेजमेंट ने नेट बॉलर के तौर पर अपनी टीम के बल्लेबाज़ों को प्रैक्टिस करवाने के लिए चुना था। लेकिन यहां उन्होंने सभी को अपनी गेंदबाजी की कला से प्रभावित किया और वह देखते ही देखते टीम का हिस्सा बन गए।
कर्नाटक के लिए खेलते हैं डोमेस्टिक क्रिकेट
Also Read: IPL T20 Points Table
26 वर्षीय Vyashak Vijay Kumar कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। यह खिलाड़ी अब तक 15 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने कुल 25 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उनके नाम लिस्ट ए के 7 मैचों में 11 विकेट और फर्स्ट क्लास के 10 मैचों में कुल 38 विकेट दर्ज हैं।