'अब तू भी मज़ाक उड़ाएगा स्ट्राइक रेट का?', क्या LSG में भी KL Rahul से सब ले रहे हैं मज़े?
IPL 2024 में केएल राहुल 128 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। टी20 क्रिकेट के अनुसार ये स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं है, यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की धीमी बल्लेबाज़ी की आलोचना करते
IPL 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) 128 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। टी20 क्रिकेट के अनुसार ये स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं है, यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की धीमी बल्लेबाज़ी की आलोचना करते हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यूट्यूबर शुभम गौर केएल राहुल को 'डिफेंस मिनिस्टर' कहते नज़र आए।
LSG ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया जिसमें LSG से जुड़े हुए यूट्यूबर शुभम गौर केएल राहुल से बातचीत करते दिखे। इसी बीच शुभम ने केएल राहुल को भारत का अगला डिफेंस मिनिस्टर कहा। यहां केएल राहुल हैरान रह गए और उन्होंने शुभम से पूछा कि क्या तुम भी अब मेरे स्ट्राइक रेट का मज़ाक उड़ा रहे हो?
Trending
अगर आपको भी ऐसा ही लग रहा है तो आप भी केएल राहुल की तरह धोखा खा गए हो। दरअसल, ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां शुभम गौर ने केएल राहुल को डिफेंस मिनिस्टर इसलिए कहा क्योंकि केएल राहुल की लीडरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 13 बार 160 से ज्यादा का स्कोर डिफेंस किया है। यानी जब-जब LSG की टीम ने 160 से ज्यादा रन बनाए तब उनकी कोई भी विपक्षी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। यही वजह है उन्हें डिफेंस मिनिस्टर कहा गया।
13-0 when defending 160+ pic.twitter.com/Zt67qS7p15
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2024
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। वो टूर्नामेंट में चार मैच खेल चुके हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम चार जीत के साथ मौजूद है। वहीं दूसरे नंबर पर केकेआर की टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ बनी हुई है।