पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज मुकाबले में श्रीलंका को आराम से हरा दिया, लेकिन बाबर आज़म की सुस्त बल्लेबाज़ी फिर चर्चा आ गई। जहां साहिबजादा फरहान की तूफानी पारी ने आसान जीत दिलाई, वहीं बाबर का स्ट्राइक रेट 70 के आसपास अटका रहा। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी 22 गेंदों पर 16 रन वाली टुक-टुक पारी की जमकर आलोचना की।
शनिवार(22 नवंबर) को पाकिस्तान ने टी20 ट्राई-सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 129 रन का टारगेट आसानी से चेज़ कर लिया। साहिबजादा फरहान ने 177 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में नाबाद 80 रन की धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। लेकिन इस जीत के बीच बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी फिर सवालों के घेरे में रही।
नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बाबर पूरी पारी में तालमेल नहीं बैठा पाए। एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन 22 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बना सके। उनका स्ट्राइक रेट 72 रहा, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद सुस्त माना जाता है।