Tushar Deshpande (Google Search)
नई दिल्ली, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| रेलवे क्रिकेट टीम यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मुंबई के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। मुंबई के पहली पारी के स्कोर 411 के सामने रेलवे ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपने छह विकेट महज 115 रनों पर ही खो दिए।
मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने तीन विकेट लिए हैं। धवल कुलकर्णी और शिवम दुबे एक-एक विकेट ले चुके हैं।
दिन का खेल खत्म होने पर अरिंदम घोष 39 रन बनाकर खेल रहे थे। घोष के बाद कप्तान मनोज रावत (30) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। सलामी बल्लेबाज सौरभ वाकास्कर ने 23 रनों का योगदान दिया।