मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दौरान इतिहास रच दिया। इन दोनों ने नंबर-10 और 11 पर खेलते हुए, एक ही पारी में शतक जड़ दिया और इसके साथ ही ये जोड़ी इस कारनामे को करने वाली प्रथम श्रेणी इतिहास में केवल दूसरी नंबर 10 और नंबर 11 जोड़ी बन गई।
अपने ओवरनाइट स्कोर नौ विकेट पर 337 रन से आगे खेलते हुए मुंबई की टीम पांचवें दिन लंच से पहले 569 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोटियन और देशपांडे ने आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी करके बड़ौदा को मैच से बाहर तो किया ही लेकिन साथ ही कई कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए। कोटियन ने सबसे पहले 115 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं, देशपांडे ने 112 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी मेंआठ चौके और छह छक्के शामिल थे।
देशपांडे और कोटियन की जोड़ी ने बनाए ये कीर्तिमान