पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मगंलवार (20 दिसंबर) को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह मैच जीतकर इंग्लिश टीम ने टेस्ट सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। पाकिस्तान को अपने ही घर पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जिस वज़ह से अब सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान टीम की फजीहत कर रहे हैं।
एक यूजर ने पीसीबी चेयनमैन रमीज राजा का पुराना बयान सोशल मीडिया पर लिखकर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाया। अब्बास नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आए हैं अब उनको खाली हाथ तो वापिस नहीं भेज सकते ना।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान मैनेजमेंट और पूरे सेलेक्टर्स को चेंज करने की बात कही। वह बोले, 'पाकिस्तान ने अपने दो प्रीमियर गेंदबाज़ खो दिए और कोई रिप्लेसमेंट नहीं ली। यह शर्मनाक है। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को बदलना चाहिए।'
