Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई है अब उन्हें खाली हाथ नहीं भेज सकते ना'

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है। आखिरी टेस्ट मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 20, 2022 • 12:18 PM
Cricket Image for 'इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई हैं अब उनसे खाली हाथ नहीं भेज सकते ना'
Cricket Image for 'इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई हैं अब उनसे खाली हाथ नहीं भेज सकते ना' (Babar Azam)
Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मगंलवार (20 दिसंबर) को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह मैच जीतकर इंग्लिश टीम ने टेस्ट सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। पाकिस्तान को अपने ही घर पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जिस वज़ह से अब सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान टीम की फजीहत कर रहे हैं।

एक यूजर ने पीसीबी चेयनमैन रमीज राजा का पुराना बयान सोशल मीडिया पर लिखकर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाया। अब्बास नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आए हैं अब उनको खाली हाथ तो वापिस नहीं भेज सकते ना।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान मैनेजमेंट और पूरे सेलेक्टर्स को चेंज करने की बात कही। वह बोले, 'पाकिस्तान ने अपने दो प्रीमियर गेंदबाज़ खो दिए और कोई रिप्लेसमेंट नहीं ली। यह शर्मनाक है। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को बदलना चाहिए।'

Trending


टी20 सीरीज भी हारा था पाकिस्तान: बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने आया था। यह सीरीज 7 मैचों की थी, जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने मजाक में कहा था कि 'इंग्लैंड की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है। वे 17 साल के बाद यहां आए हैं तो हम उन्हें खाली हाथ नहीं जाने दे सकते थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वे बेहतर टीम साबित हुए।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: इंग्लैंड पाकिस्तान तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लिश टीम को मेजबानों ने मैच जीतने के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मेहमानों ने आसानी से 28.1 ओवर में बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान बेन डकैट ने 78 गेंदों पर 12 चौके लगाकर 82 रन बनाए। जैक क्रॉली ने भी 41 गेंदों पर 41 रन बनाए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली। एक बार फिर बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज 3-0 से जीती है।


Cricket Scorecard

Advertisement