Advertisement
Advertisement
Advertisement

'छोटी बहनों ने लिया बड़े भाईयों का बदला' इंग्लैंड को हराकर इंडिया बना चैंपियन; झूम उठे फैंस

भारत ने इंग्लैंड को आईसीसी अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 29, 2023 • 21:12 PM
Cricket Image for 'छोटी बहनों ने लिया बड़े भाईयों का बदला' इंग्लैंड को हराकर इंडिया बना चैंपियन; झूम
Cricket Image for 'छोटी बहनों ने लिया बड़े भाईयों का बदला' इंग्लैंड को हराकर इंडिया बना चैंपियन; झूम (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया था जिसे विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। वुमेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप का यह पहला सीजन था यानी भारतीय टीम यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेटर्स समेत फैंस युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब सोशल मीडिया पर यह खुशी नज़र आ रही है।

झूमे फैंस: दरअसल, भारतीय टीम की जीत के बाद ट्विटर पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'बड़े भाईया का बदला छोटी बहनों ने लिया है।' एक यूजर ने कहा, 'आज हमारी लड़कियों ने अग्रेंजों को फेटा लगा दिया।' बता दें कि हाल ही में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। यही वजह है अब भारतीय फैंस की खुशी दोगुनी हो चुकी है।

Trending


विराट कोहली से लेकर मिताली राज ने तक दी बधाईयां: सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर भी उभरती महिला खिलाड़ियों की उपलब्धि से काफी खुश हैं। विराट से लेकर मिताली राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मैसेज साझा करके भारतीय टीम को बधाईयां दी है। विराट कोहली ने लिखा, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है! लड़कियों को जीत की बधाई'वहीं अगर पूर्व कप्तान मिताली राज की बात करें तो उन्होंने एक बड़ा संदेश लिखकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'बधाई हो #TeamIndia, यह एक यादगार उपलब्धि है! इस शानदार जीत से पता चलता है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका कितना दबदबा रहा है। यह जीत और भी खास है क्योंकि यह पहला महिला #U19T20WorldCup है। हर पल का आनंद उठाओ!'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

ऐसा रहा मैच का हाल: अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सिक्का भी भारतीय टीम के पक्ष में गिरा था जिसके बाद कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। यहां कप्तान का फैसला टीम ने बिल्कुल सही साबित किया और उन्होंने पूरी इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ढेर कर दिया। पार्शवी चोपड़ा, तिताश साधू और अर्चना देवी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मनंत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। महज 69 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगड़ी तृषा की 24-24 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 14 ओवर में जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement