Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अबे जल्दी बॉल डाल, पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul 2 रन बनाकर हुए आउट

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को जीत हासिल करके के लिए 145 रनों का टारगेट दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 24, 2022 • 16:13 PM
Cricket Image for 'अबे जल्दी बॉल डाल, पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul 2 रन बनाकर हुए आउट
Cricket Image for 'अबे जल्दी बॉल डाल, पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul 2 रन बनाकर हुए आउट (KL Rahul)
Advertisement

Twitter Reactions on KL Rahul: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबानो ने भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जीत के काफी करीब नज़र आ रही थी और फैंस को लगा था कि आज केएल राहुल रनों का सूखा खत्म करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कप्तान केएल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल के एक ओर खराब प्रदर्शन के बाद अब फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने केएल राहुल की तुलना खुद से करके उन्हें ट्रोल किया। यूजर ने लिखा, 'काम करने के लिए बहुत थके हुआ, नौकरी खोने से बहुत डरते है। केएल राहुल सचमुच मैं हूं।' एक अन्य यूजर ने राहुल की तस्वीर शेयर करके उन्हें ट्रोल किया। यूजर ने लिखा, 'मैं धोनी के रिटायरमेंट के बाद अक्सर मैच नहीं देखती हूं लेकिन मुझे ट्विटर से पता चला है कि यह आदमी केएल राहुल फ्लॉप हो रहा है और अभी भी बीसीसीआई द्वारा इसे मौके मिल रहे हैं।'

Trending


बेहद बुरा रहा है पूरा साल: केएल राहुल बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ना सिर्फ बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है बल्कि कप्तानी करने की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इस साल केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 20.83 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से 125 रन निकले हैं जो कि उनके खराब फॉर्म को जाहिर करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप हुए थे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल का बल्ला उनसे नाराज नज़र आया। पहले मैच में केएल ने पहली इनिंग में कुल 22 और दूसरी इनिंग में कुल 23 रन बनाए थे। यानी वहां उन्होंने कुल 45 रन बनाए। दूसरे मैच में केएल राहुल के बैट से 10 और 7 रन निकले। कुल मिलाकर दूसरे मैच में राहुल ने 17 रन बनाए। भारतीय के स्टैंड बॉय कप्तान के आंकड़ें डराने वाले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement