Advertisement

'वो विराट कोहली से भी बेहतर था, हमने उसे खो दिया', वापस आ जाओ अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। उन्होंने लास्ट टेस्ट मैच 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Advertisement
Cricket Image for 'वो विराट कोहली से भी बेहतर था, हमने उसे खो दिया', वापस आ जाओ अहमद शहजाद
Cricket Image for 'वो विराट कोहली से भी बेहतर था, हमने उसे खो दिया', वापस आ जाओ अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 06, 2022 • 01:09 PM

इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 74 रनों से हराकर रावलपिंडी में जीत हासिल की है। इंग्लिश टीम से मिली इस हार के बाद अब पाकिस्तानी फैंस ने सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद को याद किया है। लंबे समय से शहजाद को पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन अब वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 06, 2022 • 01:09 PM

एक पाकिस्तानी फैन ने रावलपिंडी टेस्ट के रिजल्ट के बाद अहमद शहबाद का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'शुरुआत में वह विराट कोहली से बेहतर थे। एक टैलेंट जो हमने खो दिया। अहमद शहजाद वापस आ जाओ, आप अभी भी कुछ सालों तक पाकिस्तान के लिए खेल सकते हो।' एक अन्य यूजर ने 8 टेस्ट मैच के बाद अहमद शहजाद के आंकड़ें शेयर किए। उन्होंने लिखा, '8 टेस्ट के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन... अहमद शहजाद टॉप 5 में हैं। इनिंग 14 रन 718 औसत 47.85'

Trending

PCB पर भड़के हैं शहजाद: बता दें कि बीते समय में अहमद शहजाद ने पीसीबी को आईना दिखाया है। कई बार शहजाद लाइव शो और कैमरे पर यह कह चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान मैनेजमेंट के द्वारा मौके नहीं दिए जा रहे हैं। उन्हें एक प्येयर के तौर पर किनारा कर दिया गया है और उनसे मैनेजमेंट का कोई भी सदस्य बात तक करने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि अहमद शहजाद को शुरुआती दौर में विराट कोहली के समान माना जाता था। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी तुलना होती थी। अहमद शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 खेले हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

पिछड़ चुका है पाकिस्तान: रावलपिंडी टेस्ट के बाद पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुका है। इसके अलावा मेजबानों के लिए मुश्किल ओर भी बढ़ चुकी हैं, क्योंकि टीम के गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ भी चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन भी चोटिल होने के कारण सीरीज के बचे हुए मैच नहीं खेल सकेंगे।   

Advertisement

Advertisement