'अजिंक्य रहाणे के सेलेक्शन ने यह साबित कर दिया कि रणजी ट्रॉफी की कोई वेल्यू नहीं है'
WTC Final के लिए बीसीसीआई ने इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। सोशल मीडिया पर फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
BCCI ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 Final) के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इंडियन टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है। जहां एक तरफ सभी क्रिकेट फैंस अजिंक्य रहाणे की इंटरनेशनल टीम में वापसी से खुश हैं, वहीं इसी बीच कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने बीसीसीआई को उनकी सेलेक्शन प्रक्रिया के लिए ट्रोल किया है।
दरअसल, क्रिकेट फैंस का मानना है कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नहीं बल्कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन इंटरनेशनल टीम में करता है। ऐसा इसलिए क्यों अजिंक्य रहाणे की इंडियन टीम में वापसी उनके द्वारा आईपीएल 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद हुई है।
Trending
एक यूजर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह उनकी आईपीएल फॉर्म के कारण मिली। सरफराज खान ने आईपीएल फॉर्म के कारण मौका गंवा दिया। मैं हैरान नहीं होगा अगर सरफराज रणजी खेलना छोड़ दे और आईपीएल में रन बनाकर इंडियन टीम में जगह हासिल करें। मुझे भरोसा है तब उसे टीम में मौका मिलेगा।'
Rahane being selected over Sarfaraz for Tests just cos he’s playing well in IPL shows that Ranji trophy and every other domestic competition has zero value in the eyes of selectors. If you want to play for Team India - the only platform that matters is IPL.
— Bundesliga Fan Account (@riz_zaffy) April 25, 2023
Ajinkya Rahane gets a spot in Tests because of IPL form. Sarfaraz Khan misses out on it because of IPL form.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) April 25, 2023
Wouldn't be surprised if Sarfaraz stops playing Ranji & starts playing full fledged IPL to make a statement for Indian team. I'm sure then he will surely get selected.
Getting Rahane back in Test side is a very short sighted move. Another selection in the Test team that has been done on the basis of performances in other formats. He didn't do anything special in the FC games he played. It might seem one off for the WTC Final, but it won't be
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) April 25, 2023
It's now crystal clear if it wasn't already. Chetan Sharma and BCCI only look at IPL for selection to the national team, no matter the format. There's no other logic behind Rahane over Sarfaraz. Ranji Trophy is just a step below IPL. And there's no link from it to the Test squad. https://t.co/2qmU4sPvTs
— Rudransh Khurana (@rudraaaansh) April 25, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रहाणे को सरफराज के ऊपर टेस्ट टीम में जगह मिली क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इससे साबित होता है कि सेलेक्टर्स की नज़रो में रणजी ट्रॉफी और दूसरे डोमेस्टिक टूर्नामेंट की जीरो वेल्यू है। अगर आप इंडियन टीम में जगह चाहते हैं तो आपको आईपीएल में रन बनाने होंगे।'
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 11 जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, गौरतलब है कि आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे ने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई की कप्तान रहाणे ने 7 मैच की 11 पारियों में 58 की औसत से कुल 634 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बैट से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला था। इसमें 204 रन की बड़ी पारी भी शामिल थी।वहीं बात करें अगर रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 82 मैचों में 38.52 की औसत से कुल 4931 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
Also Read: IPL T20 Points Table
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर