Cameron Green Batting VIDEO: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर विपक्षी खेमे में हड़कंप मचना तय है। दरअसल, यह वीडियो कैमरून ग्रीन से जुड़ा है। वायरल वीडियो में ग्रीन नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए बड़े-बड़े छक्के लगाते नज़र आए हैं जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।
कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में बिडिंग वॉर करके 17.50 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर एक आक्रमक खिलाड़ी है जो कि बैट और बॉल दोनों से ही अपनी टीम के लिए गेम बदल सकता है। 38 सेकंड के वायरल वीडियो में ग्रीन अपनी बल्लेबाज़ी की कला दिखाते नज़र आए हैं। नेट्स में वह बड़े-बड़े छक्के लगाते कैमरे में कैद हुए।
Darr ka Mahol He
— Parag Rege (@RegeParag) March 31, 2023
Iske toh mis hit bhi boundary ke bahar jayege Chinnaswamy me
ट्विटर पर एक यूजर ने कैमरून ग्रीन का यह वीडियो देखकर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'डर का माहौल है। इसका तो मिस हिट भी बाउंड्री के बाहर जाएगा।' एक यूजर ने कहा, 'कैमरून ग्रीन से ओपन करवाओ और पावरप्ले में तेजी से रन बनाओ जो कि पिछले साल नहीं हुआ।' ज्यादातर यूजर ऐसे हैं जिन्होंने कैमरून ग्रीन से ओपनिंग करवाने की बात कही है।