Cricket Image for W,W,W,W: 'शक्ल अफरीदी जैसी और एटीट्यूड विराट वाला', अच्छा प्रदर्शन करके भी ट्रोल ह (Riyan Parag)
21 वर्षीय रियान पराग शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। असम का यह बल्लेबाज़ रणजी ट्रॉफी में भी खूब रन बना रहा है। हाल ही में असम सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में रियान ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जडे़ और कुल 171 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी चटकाए, लेकिन इसके बावजूद इस युवा खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, रियान के प्रदर्शन पर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने नज़रे बना रखी है। आरआर ने रियान की शानदार गेंदबाज़ी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर फैंस ने रियान को घेरा है। यह वीडियो देखकर जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक अच्छा ऑलराउंडर बताया, वहीं दूसरी तरफ फैंस ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए उनका मजाक उड़ाया है।

