X close
X close

संजू सैमसन '20.06 औसत' - जितने मौके दिए कभी नहीं भुनाए; इस खिलाड़ी का करियर कर रहे हैं खराब

टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन की औसत 20.06 की रही है। भारत श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले में वह 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 04, 2023 • 12:32 PM

Sanju Samson: भारतीय टीम ने मगंलवार (3 जनवरी) को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर जीत हासिल की है। इस रोमांचक मैच में मेजबानो ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया, लेकिन इस दौरान टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ। विराट कोहली, रोहित शर्मा, और केएल राहुल की गैरमौजदूगी में संजू सैमसन को नंबर 4 पर बैटिंग करने का मौका मिला था, लेकिन यहां वह मौके को भुना नहीं सके। वह महज़ 5 रन बनाकर आउट हुए जिस वज़ह से अब सोशल मीडिया पर फैंस उन पर भड़क रहे हैं।

संजू सैमसन हुए ट्रोल: अक्सर ही इस विकेटकीपर बैटर को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब साथ मिला है, लेकिन मुंबई में खेले गए मुकाबले के बाद फैंस उनसे नाराज नज़र आए। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'वाह संजू, अब तो चांस नहीं दे रहे वो वाला एक्सयूज भी नहीं रहा।' एक अन्य यूजर ने विकेटकीपर बैटर को ट्रोल करते हुए कहा, 'संजू सैमसन - जितने मौके दिए कभी नहीं भुनाए।' ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले है।

Trending


इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका: बता दें कि भारत श्रीलंका टी20 सीरीज में राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन बीते लंबे समय से यह दोनों ही टैलेंटेड खिलाड़ी महज़ बेंच गर्म करते नज़र आए हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को सीरीज में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल भी है कि आखिर कब तक इन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'KL Rahul के पूरे करियर पर भारी ईशान किशन का कैच', मैदान पर दिखी MS DHONI की झलक, देखें VIDEO

बेहद खराब रहा है प्रदर्शन: टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 17 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बैट से महज़ 20.06 की खराब औसत से सिर्फ 301 रन ही निकले हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।