AUS vs NZ: जिमी नीशम के रनआउट से टूटे फैंस के दिल, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया सलाम (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से न्यूज़ीलैंड को 5 रन से हरा दिया। कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने शतक और जिमी नीशम ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि टीम को बेहद करीब आकर हार झेलनी पड़ी। ये इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी हार है।
हालांकि, जब आखिरी ओवर में जिम्मी नीशम बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम इस लक्ष्य को चेज़ कर लेगी लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर डबल लेने के चक्कर में नीशम रनआउट हो गए और तभी तय हो गया कि कीवी टीम ये मैच हार जाएगी। आउट होने से पहले नीशम ने न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा था लेकिन वो एक बार फिर से कीवी फैंस के दिल टूटने से ना बचा सके।
Also Read: Live Score