IPL 2022: टुक-टुक अकेडमी में वेलकम, ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 मैच में बनाए 2 रन तो भड़क गए फैंस (Image Source: Google)
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2022 में लगातार तीसरी बार फ्लॉप रहे। पहले दो मैच में 0 और 1 पर आउट होने वाले गायकवाड़ पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मैच में भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। लेकिन इस सीजन पहले तीन मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है। कागिसो रबाडा द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में गायकवाड़ स्लिप में शिखर धवन को कैच दे बैठे।
हालांकि ट्विटर पर फैंस गायकवाड़ की खराब फॉर्म से खफा नजर आए। बता दें कि चेन्नई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा और मोइन अली के साथ गायकवाड़ को भी रिटेन किया था।