Advertisement

RECORD: टीम इंडिया ने बल्लेबाजों ने किया कमाल, न्यूजीलैंड की धरती पर दूसरी बार किया ऐसा कारनामा

5 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर (103) के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली (51) और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवरों में चार विकेट गवांकर 347

Advertisement
India vs New Zealand
India vs New Zealand (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2020 • 12:18 PM

5 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर (103) के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली (51) और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवरों में चार विकेट गवांकर 347 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2020 • 12:18 PM

डेब्यू मैच खेल रही पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी 54 रन के कुल स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेय्यर अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। 

Trending

कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके तुरंत बाद कोहली लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गुगली को पढ़ नहीं पाए जो उनका विकेट ले गई। 156 रन पर कोहली का विकेट गिरा और इसके बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ तेजतर्रार साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। 292 रनों के कुल स्कोर पर अय्यर का विकेट गिरने के साथ यह साझेदारी टूटी। 

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में किसी वनडे मैच में दो शतकीय साझेदारी की हैं। इससे पहले साल 2009 में क्राइस्टचर्च में खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने दो शतकीय साझेदारी की थी।  
 

Advertisement

Advertisement