Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस दशक की आईसीसी महिला वनडे टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई जगह

भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों-मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आईसीसी ने अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है। इस वनडे टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और

IANS News
By IANS News December 27, 2020 • 17:48 PM
Image of Cricket ICC Women's ODI Team Of The Decade
Image of Cricket ICC Women's ODI Team Of The Decade (ICC Women's ODI Team Of The Decade)
Advertisement


भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों-मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आईसीसी ने अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है। इस वनडे टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं। लेनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है।

वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं।

Trending


दक्षिण अफ्रीका से डान वान निएकेर्क और मारिजाने कैप हैं।

आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम : मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सुजे बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डान वान निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement