Under 19 World Cup 2022 : विश्व कप में कोरोना का कहर, वेस्ट इंडीज के 2 खिलाड़ी आए पॉजिटिव
अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के दो खिलाड़ी ओनाजे अमोरी और जेडन कारमाइकल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को दी। टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने...
अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के दो खिलाड़ी ओनाजे अमोरी और जेडन कारमाइकल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को दी। टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने केविन विकम और नाथन एडवर्डस को दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में आने की अनुमति दी है जो कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद टीम से जुडेंगे।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, " अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप 2022 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने केविन विकम और नाथन एडवर्डस को वेस्टइंडीज टीम में ओनाजे एमोरी और जेडन कारमाइकल की जगह आने की मंजूरी दे दी है।"
Trending
वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में कोविड-19 से प्रभावित होने वाली तीसरी टीम है। जनवरी की शुरुआत में जिम्बाब्वे के चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और कुछ दिन पहले ही भारत छह खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए गए थे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
अंडर-19 वल्र्ड कप में वेस्टइंडीज की अब तक एक जीत और एक हार हुई है। उन्होंने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से अपना पहला मैच गंवाया था।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now