केन रिचर्डसन सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर यह गेंदबाज हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल Imag (Twitter)
27 फरवरी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोटिल होकर भारत के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। केन रिचर्डसन की जगह एंड्रयू टाई को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
केन रिचर्डसन को पहले टी-20 से पहले साइड इंजरी की शिकायत हुई थी जिसके कारण वो पहला टी20 नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि केन रिचर्डसन की इंजरी में कोई बदलाव नहीं आया है जिसके कारण उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया जाना होगा।
अब केन रिचर्डसन की जगह टी-20 और वनडे टीम में एंड्रयू टाई को शामिल कर लिया गया है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 2 मार्च से शुरू होना है।