आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है और 6 मुकाबले खेलने के बाद एक भी नहीं जीत पाई है। इस सीज़न में तो इस टीम की गेंदबाज़ी बुरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में टाइमल मिल्स से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन अभी तक उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है।
वहीं, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के गेंदबाज़ टाइमल मिल्स एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, हुआ ये कि एक फैन ने सोशल मीडिया पर मिल्स को लेकर एक झूठी अफवाह उड़ा दी कि वो चोटिल हो गए हैं और वो इस सीज़न के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। लेकिन ये सच नहीं था और मिल्स ने सामने आकर खुद इस बात का खुलासा किया।
क्रिकपॉइंट नाम के इस ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से मिल्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइमल मिल्स चोटिल हो गए हैं और मुंबई इंडियंस के लिए वो बाकी के सीज़न से बाहर हो गए हैं।' इस यूज़र का ट्वीट जैसे ही वायरल हुआ खुद मिल्स ने इस झूठी अफवाह का पर्दाफाश कर दिया।
I have no idea who you are or where you got this information from, but you are wrong. I am perfectly fine. Please remove this post. https://t.co/ebZnO3m66g
— Tymal Mills (@tmills15) April 20, 2022