वर्ल्ड कप में टीम घटाये जाने की आकिब जावेद ने की आलोचना
संयुक्त अरब अमीरात के कोच आकिब जावेद ने अगले वर्ल्ड कप से टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । संयुक्त अरब अमीरात के कोच आकिब जावेद ने अगले वर्ल्ड कप से टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की योजना की आलोचना की है। उन्होंने साथ ही हाल के वर्षों में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसे पूर्ण सदस्यों के प्रदर्शन में आई गिरावट पर भी सवाल उठाए हैं। इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में आठ शीर्ष देशों के खेलने की उम्मीद है जबकि दो अन्य टीमें बांग्लादेश में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये प्रतियोगिता में जगह बनाएंगी।
जावेद ने कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि अंतर कम हो रहा है और प्रत्येक एसोसिएट टीम पूर्ण सदस्यों को टक्कर दे रही हैं। मैं आईसीसी द्वारा पहले ही कर लिए गए फैसले से हैरान हूं कि अगले वर्ल्ड कप से 10 टीमें होंगी।’’
Trending
पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘कौन सी 10 टीमें। अगर आप कुछ टीमों के प्रदर्शन पर गौर करो तो वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिंबाब्वे जैसी टीमों के प्रदर्शन में गिरावट आई है। मैं इस वर्ल्ड कप के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। कुल मिलाकर पिछले 10 साल में उन्होंने क्या हासिल किया है। उन पर अच्छा प्रदर्शन करने या फिर बाहर हो जाने का दबाव क्यों नहीं हो।’'
(ऐजंसी)