मुंबई, 29 अप्रैल| पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल चाहते हैं कि उनके छोटे भाई उमर अकमल भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से सीखें कि इन्होंने कैसे अपने करियर को ढाला। उमर पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिक्सिंग संबंधी प्रस्ताव मिलने की जानकारी बोर्ड को न देने के कारण खेल के सभी प्रारूपों से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
बीते कुछ वर्षो से उमर को लेकर काफी सारे मुद्दे चल रहे थे जिस पर पाकिस्तानी क्रिकेट जगत के लोग अपनी निराशा जताते रहे हैं।
कामरान ने काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स नामक शो में कहा, "एक परिवार के तौर पर यह हमारे लिए काफी मुश्किल रहा है, सिर्फ कोविड-19 के कारण नहीं बल्कि जो उमर के साथ हुआ, उस कारण भी। जो मीडिया ने बताया है, वैसा हो ही नहीं सकता। उसने बात की जानकारी देर से दी होगी, लेकिन पीसीबी को उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए था जैसा वो अन्य खिलाड़ियों के साथ करता है। क्रिकेट हमारी रोजी रोटी है। पुराने प्रबंधन (तत्कालीन कोच मिकी आर्थर के समय) के साथ उसने काफी कुछ झेला था। उसे थोड़े समर्थन की जरूरत थी।"