पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रनों की बारिश की है। टी-20 क्रिकेट हो या टेस्ट किंग कोहली ने बल्ले से हर फॉर्मेट में आग उगली है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (umesh yadav) विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं। उमेश यादव बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ये कारनामा कर सकते हैं।
किंग कोहली से आगे निकलने को तैयार हैं उमेश यादव: विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए कुल 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 24 छक्के निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में किंग कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए और उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला। ऐसे में उमेश यादव अब अगर बैटिंग करने आते हैं तो वो कोहली के इस रिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं।
3 छक्के दूर हैं विराट कोहली से आगे निकलने के लिए: उमेश यादव के नाम 54 टेस्ट मैचों में कुल 22 छक्के हैं। ऐसे में अगर उमेश यादव बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 छक्के जड़ दें तो वो विराट कोहली के 24 छक्कों से आगे निकल जाएंगे। उमेश यादव जिस तरह से लोवर ऑर्डर में पिंच हिटर की तरह बल्लेबाजी करते हैं उसको देखकर इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि उमेश कोहली से आगे निकल जाएंगे।
Rishabh Pant - What A Beast!#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #RishabhPant #Bangladesh pic.twitter.com/krUXNsNyJm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022