X close
X close

उमेश यादव की खतरनाक गेंद ने उड़ा डाला मिचेल स्टार्क का स्टंप,बल्लेबाज को नहीं हुआ विश्वास, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 76.3 ओवरों में 197 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं उन्होंने 88 रन की बढ़त ले ली। भारत

Cricketnmore Team
By Cricketnmore Team March 02, 2023 • 13:13 PM

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 76.3 ओवरों में 197 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं उन्होंने 88 रन की बढ़त ले ली। भारत अपनी पहली पारी में मात्र 109 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी थी। वहीं ऑस्ट्रलिया की पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 

आपको बता दे कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश ने 74वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया। उमेश की यह गेंद पड़कर अंदर आई और ऑफ स्टंप को ले उड़ी। स्टार्क खुद हैरान हो गए थे कि वो कैसे बोल्ड हो गए। यह विकेट इसलिए भी खास था क्योंकि यह भारत में टेस्ट क्रिकेट में उनका 100वां विकेट था। 

Trending


यहाँ देखें वीडियो 

उमेश ने इसके अलावा कैमरून ग्रीन को (3)और टॉड मर्फी (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी। उमेश ने पहली पारी में 5 ओवर में 12 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाया। जड्डू ने सबसे ज्यादा 4 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किये। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने बनाये सबसे ज्यादा रन 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 60(147) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 96(198) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया 197 रन का स्कोर खड़ा कर पाया। भारत को पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट करने के चलते ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली।