IPL 2018: उमेश यादव ने रचा इतिहास, पहली 2 गेंद में 2 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
17 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत इतिहास रच दिया। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS उमेश ने मुंबई
17 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत इतिहास रच दिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
उमेश ने मुंबई की पारी की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर धमाल मचा दिया। उन्होंने पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव और दूसरी गेंद पर ईशान किशन को बोल्ड किया। इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास मे उनसे पहले एक ही गेंदबाज ऐसा कर पाया है।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए प्रवीन कुमार ने यह कारनामा किया था। उन्होंने उस मुकाबले में श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को आउट किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
Bowlers getting wickets off first 2 balls of the inns in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 17, 2018
Praveen Kumar v CSK, 2011 (Srikkanth Anirudha & Raina)
Umesh Yadav v MI, today (Suryakumar Yadav & Ishan Kishan)#MIvRCB