पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन कभी नहीं देखना चाहेगा। आपने खिलाड़ियों को चोटिल होकर बाहर जाते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन इस मैच में अंपायर को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी फील्डर का एक थ्रो सीधे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को लग गया, जिसके बाद उन्हें कनक्शन (सिर में चोट) की आशंका के चलते मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
इस मैच के शुरू होने से पहले भी पाकिस्तान की नाराज़गी मैच अधिकारियों के साथ देखने को मिली थी। भारत के खिलाफ हुए मैच में हाथ मिलाने के विवाद को लेकर टीम ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यूएई के मैच में पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी नियुक्त किया गया, तो कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने मैच का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बयान में साफ किया गया कि पाइक्रॉफ्ट ने अपनी भूमिका के लिए माफ़ी मांगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनकी जगह किसी और को रेफरी बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैच तय समय से एक घंटे की देरी से ही सही, लेकिन खेला गया। हालांकि, मैच की दूसरी पारी में अंपायर को बॉल लग गई जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।