Advertisement

VIDEO : उमरान ने डाली 151 KMPH की गेंद, हवा में उड़ती दिखी स्टंप

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उमरान मलिक को मौका दिया और उमरान ने अपनी बॉलिंग से एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें एक्स फैक्टर कहा जाता है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : उमरान ने डाली 151 KMPH की गेंद, हवा में उड़ती दिखी स्टंप
Cricket Image for VIDEO : उमरान ने डाली 151 KMPH की गेंद, हवा में उड़ती दिखी स्टंप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 07, 2022 • 02:42 PM

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने लिटन दास का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में 19 ओवर खत्म होते-होते 69 के स्कोर पर बांग्लादेश के 6 विकेट आउट कर दिए। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज के अलावा उमरान मलिक ने भी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 07, 2022 • 02:42 PM

उमरान को कुलदीप सेन की जगह इस मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी बॉलिंग से एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें एक्स फैक्टर कहा जाता है। उमरान ने अपने पहले स्पेल में पांच ओवर किए और इन पांच ओवर में सिर्फ 8 रन देकर एक विकेट चटकाया। उमरान ने जिस गेंद पर ये विकेट लिया, उस गेंद की रफ्तार 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी और नज़मुल होसैन शांतो को गेंद बिल्कुल नहीं दिखी।

Trending

ये 14वें ओवर की पहली गेंद थी जिस पर शांतो पूरी तरह से चूक गए और उनका ऑफ स्टंप हवा में उड़ता हुआ दिखा। उमरान की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस गेंदबाज़ की तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है क्योंकि बांग्लादेश ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जिंदा रहना है तो उन्हें हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि अगर भारत ने इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप नहीं किया तो फाइनल का सपना अधूरा रह सकता है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल कभी नहीं करना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement