बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने लिटन दास का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में 19 ओवर खत्म होते-होते 69 के स्कोर पर बांग्लादेश के 6 विकेट आउट कर दिए। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज के अलावा उमरान मलिक ने भी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया।
उमरान को कुलदीप सेन की जगह इस मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी बॉलिंग से एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें एक्स फैक्टर कहा जाता है। उमरान ने अपने पहले स्पेल में पांच ओवर किए और इन पांच ओवर में सिर्फ 8 रन देकर एक विकेट चटकाया। उमरान ने जिस गेंद पर ये विकेट लिया, उस गेंद की रफ्तार 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी और नज़मुल होसैन शांतो को गेंद बिल्कुल नहीं दिखी।
ये 14वें ओवर की पहली गेंद थी जिस पर शांतो पूरी तरह से चूक गए और उनका ऑफ स्टंप हवा में उड़ता हुआ दिखा। उमरान की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस गेंदबाज़ की तारीफ कर रहे हैं।
A 151kmph cherry from Umran Malik cleans up the batsman.#UmranMalik #INDvsBangladesh #BANvIND #RohitSharma #indvsbangpic.twitter.com/TVqX4olHWU
— Avinash (@Aviinashx) December 7, 2022