Advertisement

VIDEO : उमरान के सामने थर-थर कांपे पांड्या, पहले डराया और फिर किया आउट

Umran malik fastest bouncers were too good for hardik pandya: गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या उमरान मलिक के सामने बेबस नज़र आए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : उमरान के सामने थर-थर कांपे पांड्या, पहले डराया और फिर किया आउट
Cricket Image for VIDEO : उमरान के सामने थर-थर कांपे पांड्या, पहले डराया और फिर किया आउट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 27, 2022 • 11:15 PM

आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में उमरान मलिक नाम का एक ऐसा तूफान आया जो गुजरात टाइटंस को अपने साथ उड़ाकर ले गया। इस मैच में उमरान ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उमरान ने अपनी रफ्तार से गुजरात के बल्लेबाज़ों को डराया और फिर उनके विकेट हासिल किए। पांच विकेट लेने के बाद उमरान की चौतरफा तारीफ हो रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 27, 2022 • 11:15 PM

इस दौरान जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उमरान मलिक और उनके बीच तगड़ी जंग देखने को मिली जिसमें आखिरकार उमरान की जीत हुई। हार्दिक जैसे ही क्रीज़ पर आए वैसे ही उमरान ने उनका स्वागत तेज़ बाउंसर से किया और ये बाउंसर उनके हाथ पर जा लगा जिसके बाद वो दर्द से कराहते हुए नज़र आए।

Trending

इसके बाद जब वो दर्द से उबरे तो अगली ही गेंद पर उन्होंने सीधा चौका जड़ दिया। हालांकि, जब हार्दिक अपनी पारी की छठी गेंद खेल रहे थे तो उस गेंद पर वो बिल्कुल भौंचक्के रह गए और उमरान की रफ्तार उन पर भारी पड़ गई। उमरान की ये रफ्तार भरी बाउंसर हार्दिक के बल्ले के किनारे पर लगी और बिल्कुल कीपर के पीछे खड़े मार्को जेनसन ने कैच पकड़ लिया और ये जंग उमरान जीत गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हार्दिक को आउट करने के बाद भी उमरान का दिल नहीं भरा और वो एक के बाद एक गुजराती बल्लेबाज़ों की स्टंप्स उखाड़ते रहे। क्या रिद्धिमान साहा और क्या डेविड मिलर सभी उमरान के सामने डरते दिखे और बोल्ड हो गए।

Advertisement

Advertisement