साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा, तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 14 सदस्यीय इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया ए अपने इस दौरे पर तीन चार दिवसीय मुकाबले होंगे, जिसकी शुरूआत 23 नवंबर से होगी। तीनों ही
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 14 सदस्यीय इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया ए अपने इस दौरे पर तीन चार दिवसीय मुकाबले होंगे, जिसकी शुरूआत 23 नवंबर से होगी। तीनों ही मुकाबले ब्लूमफॉन्टीन में खेले जाएंगे।
आईपीएल में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित करने वाले जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। 21 साल के मलिक ने अभी तक एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है, उनके पास एक लिस्ट ए और आठ टी-20 मैच खेलने का अनुभव है।
Trending
टीम की कमान गुजराज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को सौंपी गई है। पांचाल इस समय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गुजरात की टीम क्वार्टफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।
इसके अलावा बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल और गेंदबाजी विभाग में नवदीप सैनी और राहुल चाहर को मौका मिला है। राहुल हाल ही में भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला