VIDEO: कैच पकड़ने के लिए 1 इंच भी नहीं हिले ऋषभ पंत, भारी-भरकम RP से नहीं लगी डाइव
उमरान मलिक (Umran Malik) ने लगभग-लगभग न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (kane Williamson) को अपने जाल में फंसा ही लिया था। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गेंद को पकड़ने के लिए डाइव तक नहीं लगाई।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मैच में भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेब्यू कर रहे हैं। ऑकलैंड (Auckland) के ईडेन पार्क (Eden Park) में खेले जा रहे इस मैच में उमरान मलिक अपनी रफ्तार भरी गेंद से कीवियों पर टूट पड़े।
उमरान मलिक के सामने न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी लगभग-लगभग हथियार डाल ही दिए थे। अगर विकेटकीपर ऋषभ पंत थोड़े से मुस्तैद होते और फुर्ती दिखाते तो उमरान मलिक केन विलियमसन को 24 रन के स्कोर पर ही आउट कर सकते थे।
Trending
उमरान मलिक की रफ्तार भरी छोटी गेंद का डिफेंड करने के चक्कर में उमरान मलिक के बल्ले का बाहरी किनारा लगता है और गेंद पहले स्लिप के नजदीक जाती है। ऋषभ पंत गेंद को पकड़ने के लिए डाइव तक नहीं करते और गेंद विकेट के पीछे 4 रन के लिए चली जाती है।
— Bleh (@rishabh2209420) November 25, 2022
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: 360° एबी डी विलियर्स + 360° सूर्यकुमार यादव= 720° वाशिंगटन सुंदर
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी ने 3-3 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।