अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे सुपर लीग सेमीफाइनल मैच से पहले आराध्या यादव को शनिवार को यहां भारतीय टीम में वासु वत्स की जगह लेने की मंजूरी दी है। वत्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिससे वह आगे इस टूर्नार्मेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी दे दी है।
आईसीसी ने एक बयान में यह भी कहा कि भारत के एक खिलाड़ी का कोविड-19 आरटीपीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें वे कोविड से संक्रमित पाए गए थे। खिलाड़ी फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में है।
हालांकि, आईसीसी ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया, ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑलराउंडर निशांत सिंधु कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे।