Unfair To Begin Witch Hunt Against Babar Azam says Mickey Arthur (Image Source: Twitter)
Pakistan Players During A Practice:
चेन्नई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस) पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम की विफलता के लिए कुछ लोगों को दोष देने के बजाय "परफेक्ट मैच" को जिम्मेदार ठहराया । शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की 1 विकेट से हार के बाद आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कप्तान बाबर आजम के खिलाफ साजिश रचने से रोकने का भी वादा किया।