Cricket Image for Unmukt Chand Can Leave Bcci Cricket And Take The Path Of America For Major League (Image Source: Google)
भारत को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाने वाले उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह अमेरिका के लिए खेल सकते हैं। उनमुक्त पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में हैं और वह शायद 2023 की शुरूआत से मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बन सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 जैसे सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में अपनी राज्य की टीम दिल्ली में जगह नहीं बना पाने के कारण उन्हें नए सिरे से देखने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्मुक्त का उत्तराखंड टीम के साथ 2019-20 का सीजन भी खास नहीं रहा था और उन्हें राज्य का साथ छोड़ 2020-21 के सीजन में दिल्ली के लिए भाग्य आजमाना पड़ा था। उत्तराखंड के लिए अपने पिछले छह मैचों में उन्होंने 144 रन बनाए थे।