उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot Retirement) ने 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। राजपूर 15 साल के अपने प्रोफेशनल क्रिकेट के करियर में आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। उन्होने पुष्टि की है कि वह क्रिकेट की दुनिया में अन्य अवसरों की तलाश करेंगे।
राजपूत हाल ही में 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीज़न में उत्तर प्रदेश के लिए खेल थे, जिसमें दो मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2012-2013 सीज़न में रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया और 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.25 की औसत से 248 विकेट लिए। उन्होंने 50 मैचों में 26.94 की औसत से 71 लिस्ट ए विकेट और 87 टी20 मैच में 21.55 की औसत से 7.75 की इकॉनमी रेट से 105 विकेट लिए। उन्होंने कुल मिलाकर घरेलू क्रिकेट में 424 विकेट लिए, हालांकि वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके।
वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (2013), कोलकाता नाइट राइडर्स (2016-17), किंग्स इलेवन पंजाब (2018-19), राजस्थान रॉयल्स (2020) के लिए खेले, जिसमें कुल मिलाकर 29 मैचों में 33.91 की औसत और 9.23 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। वह 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।