WPL 2024: चमारी अट्टापट्टू की किस्मत ने मारी पलटी, अचानक WPL में हो गई एंट्री (Image Source: Google)
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज होने में कुछ दिनों का समय बचा है और इसी बीच अब यूपी वॉरियर्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूपी वॉरियर्स की टीम में अचानक अनुभवी श्रीलंकन खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू की एंट्री हो गई है।
लॉरेन बेल की रिप्लेसमेंट बनी चमारी अट्टापट्टू
आपको बता दें कि श्रीलंका की ये अनुभवी खिलाड़ी WPL ऑक्शन के दौरान महज 30 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रही थी, लेकिन अब चमारी अट्टापट्टू की किस्मत ने पलटी मारी है। उन्हें लॉरेन बेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। लॉरेन बेल ने अचानक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है जिस वजह से अट्टापट्टू की टीम में एंट्री हुई है।