महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है और लगभग 3 घंटे तक चले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी जबकि कई खिलाड़ी अनलक्की रहे क्योंकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। नीलामी में कुल 165 क्रिकेटरों पर बोली लगी। 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी (14 देशों से) थे, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से थे।
पांच अलग-अलग टीमों में अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध थे, जिनमें नौ स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए थे। इस नीलामी के बाद सभी टीमों का स्कवॉड पूरा हो चुका है तो चलिए आपको सभी 5 टीमों के 18 सदस्यीय स्कवॉड के बारे में बताते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनसेन, मारिज़ैन कैप, एलिस कैप्सी, लॉरा हैरिस, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु , एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कश्यप।