WPL 2024 Full Schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। WPL के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। इस बार पूरा सीजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली में अरुण जेटली में आयोजित किया जाएगा।
15 और 17 मार्च को एलिमिनेटर और फाइनल की मेजबानी भी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम ही करेगा। इस साल डब्ल्यूपीएल में कुल 22 मैच होंगे और टेबल-टॉपर्स सीधे फाइनल में पहुंचेंगे। एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें फाइनल के लिए भिड़ती दिखेंगी। इस लीग के पहले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी कई स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं पर भी नजरें होंगी।
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में खेले गए फाइनल में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया था।पिछले सीजन में कई भारतीय युवा प्रतिभाओं ने सुर्खियां बटोरी थीं ऐसे में इस संस्करण में भी काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी कुछ रोमांचक प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। ऐसे में हर किसी की निगाहें मुंबई इंडियंस पर होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई की टीम अपना टाइटल रिटेन कर पाएगी या नहीं।