Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द होने से यूपीसीए को 60 लाख का नुकसान

वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द होने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को करीब 60 लाख रूपये का

Advertisement
India Vs West Indies
India Vs West Indies ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 04:29 PM

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द होने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को करीब 60 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच 25 से 27 अक्टूबर तक अभ्यास मैच होना था लेकिन वेस्टइंडीज दौरा रद्द होने के कारण कल तक तैयारियों में जुटे यूपीसीए और जिला प्रशासन के अधिकारी आज खामोशी से बैठे है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 04:29 PM

यहां होने वाले अभ्यास के मैच के लिये शहर के फाइव स्टार होटल में 65 कमरे और सुईट पांच दिन के लिये बुक कर उन्हें एडवांस दिया जा चुका था। मैच के टिकेट छपावाकर उन्हें बैंक भेजा जा चुका था, अधिकारियों और पत्रकारों के मैच पास बन चुके थे। करीब 5000 लोगों के तीन दिन के खाने और पीने और नाश्ते के लिये कैटरर को एडवांस पैसा दिया जा चुका था।

Trending

यहीं नहीं जिला प्रशासन ने जो सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क फ्री क्रिकेट मैच दिखाने के लिये व्यवस्था की थी उसके तीन दिनों के करीब 16 हजार फ्री मैच पास शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल के प्रिसिंपलो को सौंप दिये गये थे और बच्चों को स्टेडियम से स्कूल लाने ले जाने के लिये बसो की व्यवस्था भी की जा चुकी थी।

यूपीसीए के अधिकारी अब इस बात की उम्मीद कर रहे है और सपना देख रहे है कि श्रीलंका की टीम जो पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने भारत आ रही है शायद उसका एक वन डे मैच कानपुर को मिल सकें और उनके जख्मों पर कुछ मरहम लग सकें लेकिन ऐसा हो पायेंगा इसका विश्वास यूपीसीए को भी नही है। यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने कहा कि मैच के लिये संघ और जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली थी।

उन्होंने कहा कि मैच के टिकट छपवा कर बैंको को तो भेजे ही जा चुके थे साथ ही साथ अधिकारी पास, मीडिया पास, वॉलंटियर पास, वीआईपी पास तथा वीआईपी कारों के पास भी छप कर आ चुके थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement