नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द होने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को करीब 60 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच 25 से 27 अक्टूबर तक अभ्यास मैच होना था लेकिन वेस्टइंडीज दौरा रद्द होने के कारण कल तक तैयारियों में जुटे यूपीसीए और जिला प्रशासन के अधिकारी आज खामोशी से बैठे है।
यहां होने वाले अभ्यास के मैच के लिये शहर के फाइव स्टार होटल में 65 कमरे और सुईट पांच दिन के लिये बुक कर उन्हें एडवांस दिया जा चुका था। मैच के टिकेट छपावाकर उन्हें बैंक भेजा जा चुका था, अधिकारियों और पत्रकारों के मैच पास बन चुके थे। करीब 5000 लोगों के तीन दिन के खाने और पीने और नाश्ते के लिये कैटरर को एडवांस पैसा दिया जा चुका था।
यहीं नहीं जिला प्रशासन ने जो सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क फ्री क्रिकेट मैच दिखाने के लिये व्यवस्था की थी उसके तीन दिनों के करीब 16 हजार फ्री मैच पास शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल के प्रिसिंपलो को सौंप दिये गये थे और बच्चों को स्टेडियम से स्कूल लाने ले जाने के लिये बसो की व्यवस्था भी की जा चुकी थी।