आईपीएल2018 ()
जयपुर, 11 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुक गया है। स्कोरकार्ड
मैच की पहली पारी में 17.5 ओवरों का खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
हालांकि इस बीच बारिश रुकी और मैदान पर से कवर्स हटाए गए, लेकिन कुछ देर बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और कवर्स दोबारा मैदान पर आ गए।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
खेल रोके जाने तक राजस्थान ने पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। राहुल त्रिपाठी 15 और कृष्णाप्पा गौतम दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
UPDATE - Very slight drizzle at the moment. Inspection at 10.40 PM IST#RRvDD pic.twitter.com/bB1ni6SlI6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018