WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने बेहद आसानी से हासिल करके 36 साल बाद भारत को भारत में हरा दिया।
भारत की इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका भी दिलचस्प हो गई है। भारतीय टीम अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है लेकिन उन्हें कुछ पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। इस चक्र में 12 टेस्ट में भारत का अंक प्रतिशत (PCT) 74.24 से गिरकर 68.05 हो गया है, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है, जो 62.5 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, अपनी चौथी जीत के साथ, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के पास अब इस चक्र में सात टेस्ट बचे हैं - दो न्यूजीलैंड के खिलाफ और पांच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। भारत को अन्य परिणामों पर निर्भर किए बिना फाइनल में पहुंचने के लिए इनमें से पांच मैच जीतने होंगे। यदि अन्य परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं, तो भारत चार जीत के साथ अगले साल के WTC फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर सकता है।