Varun Chakravarthy and MS Dhoni (Image Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को खेले गए IPL 2020 के 21वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 10 रनो से हरा दिया। एक समय चेन्नई की टीम जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच बचा लिया।
पहले अंबाती रायडू और शेन वॉटसन और उसके बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का विकेट गिरते ही मैच चेन्नई से कोलकाता के पाले में आ गया। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी को क्लीन बोल्ड कर मैच का पासा पलटा। धोनी ने इससे पहली ही गेंद पर उनके खिलाफ कवर्स के ऊपर से चौका जड़ा था, लेकिन वरुण दबाव में नहीं और उनका विकेट हासिल किया।
मैच के बाद वरुण ने खुलासा किया कि वह तीन साल पहले धोनी की बल्लेबाजी देखने एमए चिदंबरम स्टेडियम में जाया करते थे।