IPL 2020: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि किंग्स 11 पंजाब जेम्स नीशम को क्यों लगातार मौके दे रही है जबकि वह मैच विनर नहीं हैं।
आकाश चोपड़ा के इस बयान के बाद जेम्स नीशम से उनकी ट्विटर पर थोड़ी बहुत नोक-झोंक भी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में किंग्स 11 पंजाब ने जेम्स नीशम को टीम से बाहर करने का फैसला किया था। आकाश चोपड़ा ने मैच के दौरान ट्विटर के माध्यम से पंजाब टीम में हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी थी। जिसपर यूजर्स आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। राज बिहारी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'नीशम बाहर। खुश तो बहुत होंगे आज आप।'
Neesham out,
— Tausif (@RajbihariRaj) October 4, 2020
Khus to bahut hoge aap.https://t.co/wSMLBFUY7c
युगल काप्से ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अपने इस ट्वीट में आप नीशम को टैग करना भूल गए।' कपिल पुरोहित ने लिखा, 'नीशम के बारे मे आपकी सुन ही ली गई।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नीशम के टीम से ड्रॉप होने के बाद आकाश चोपड़ा जी आप तो सातवें आसमान पर होंगे।'
You forgot to tag Neesham.
— Yugal Kapse (@imyugalk) October 4, 2020