ECB ने लगाया 5 साल का बैन, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज, PCB चीफ ने (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान में जन्मे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) अब सिलेक्शन के लिए योग्य हैं और वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा होंगे।
रविवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत में नकवी ने कहा, “ उस्मान खान पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए योग्य हो गए हैं और वो नेशनल टीम के लिए खेलेंगे।
बता दें कि उस्मान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था। उन्होंने बाबर आजम के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 पारियों में 107.50 की औसत से 430 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दो शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े थे।